शुक्रवार, 1 जून 2012

मोहब्बत

निगाहों में उनकी एक आस थी
जुबां पर नहीं, दिल में कोई बात थी
न समझने की गलती फिर की मैंने
लेकिन लबों में उसके शिकवा नहीं
मेरे लिए कायनात की मोहब्बत थी ।
चाहा इजहार करूं  उनसे मोहब्बत की
पर रोक लिया लब्जों को लबों पे
जाने दो यारों बेकरार इकरार को
पता तो चले दिल टूटने का दर्द 'एंजेला'
मोहब्बत  दो दिलों की प्यास थी।


बुधवार, 25 अप्रैल 2012

नहीं कोई अब आऱजू

(जब किसी से बेइंतहा मोहब्बत हो, और मोहब्बत बेवफा निकले)

मोहब्बत के रंगीन पनाहों में
कैद हुए इश्क के दरबार में
खुशनुमा ख्वाबों के साए में
दीवाने हुए तेरी मोहब्बत में

नादान दिल को नहीं कोई अब आऱजू

ख्वाब तुम्हीं से था, प्यार तुम्हीं से था
हर लफ्जों पर इकरार तुम्हीं से था

जाने  कैसा जादू किया
तुम बिन जीना दुशवार हुआ
जिंदगी को  हम गंवारे नहीं
हमें तुमने संवारे नहीं

नादान दिल को नहीं कोई अब आऱजू

वफा की चादर ओढ़े छेड़ती हैं तुम्हारी यादें
बेवफाई का दर्द देती हैं तुम्हारी यादें

वफा की लाज की खातिर
हमने दिल  को समझाया, दिल ने हमें
दर्द- ए - प्यार का मौसम आया
मगर जिनको आना था नहीं आए

नादान दिल को नहीं कोई अब आऱजू ।


शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

जियो जी भरके

                                 
                       कभी कभी सोचते हैं काश  हमारे पास कोई जादुई शक्ति होती जिससे हम अपनी जिंदगी को Best बना लेते। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ खुशियां होती, दुखों के लिए कोई जगह नहीं होता । लेकिन ऐसा नहीं है । किसी ने कहा है - एक जंग ही सही मोहब्बत है जिंदगी, कुदरत ने जो बख्शी वो नैमत है जिंदगी...मानो न मानो  ऐ दोस्तो मगर....खुदा की दी हुई अमानत है जिंदगी।’’ क्या है जिंदगी इस सवाल पर कई जवाब होंगे। यूं तो जिंदगी को जीने के लिए हर किसी का नजरिया अलग होता है । प्यार में डूबे लोगों के लिए मोहब्बत है जिंदगी, तो नाकाम लोगों के लिए अभिशाप है जिंदगी। बच्चों के लिए खिलौना है जिंदगी तो मां बाप के लिए responsibility है जिंदगी। खुले आसमान में उड़नेवाले परिंदों के लिए उड़ान भरने का नाम है जिंदगी। किसी के लिए बसंत बयार है जिंदगी तो किसी के लिए पतझड़ का मौसम है जिंदगी। खुदा ने सबकुछ तय करके इस जिंदगी को हमारे लिए तोहफे के रुप में दिया
                           
                         खैर आपका नजरिया जो भी हो, लेकिन कुछ लफ्जों में जिंदगी को बांधना बहुत मुश्किल है। इंसान के पैदा होते ही हर शख्स जिंदगी और मौत के साथ रिश्ता जोड़ लेता है। मौत को जब आना होगा तब आएगी लेकिन जब ऊपर वाले ने एक बार एक खूबसूरत जिंदगी दी है तो खुशी से और जिंदादिली से जीयो। जिंदगी के हर लम्हें को 'सेलिब्रेट' करके जीने की कोशिश करो। कहने की जरूरत नहीं कि जिंदगी में सुख दुख का आना जाना लगा रहेगा। जिसका सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।वो जिंदगी भी क्या जिसमें जीने का मजा न हो और जीने का मजा लेने के लिए उतार चढ़ाव और जिंदगी के हर रंग को देखना ही होगा।
                    खुशी से जीने का हक सबको है। हां दुनियादारी की बातें हमें उलझाने की कोशिश करती हैं । आप सोच रहे होंगे कि मुसीबत और दुःख तकलीफों के के बीच कोई भला कैसे खुश रह सकता है, बुरे वक्त में अच्छे-अच्छे घबरा जाते हैं। हां हालात कभी कभी बहुत ही नाजुक हो जाते है लेकिन उस बुरे वक्त का डटकर मुकाबला करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। मुसीबत की हर बाधा को पार करने के बाद होठों पर की मुस्कुराहट और दिल को जो सूकून मिलता है उसको बयां करना बहुत मुश्किल । दरअसल, यह बात भी आपके सोचने के नजरिए पर है। यदि आप कठिनाइयों को सकारात्मक ढंग से लेंगे तो आपको उस दौर में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उस दौर के गुजरने के बाद आप पहले से कहीं अधिक मजबूत बनकर निकलेंगे, तो इसमें भी खुश होने की वजह  है   ।       
                    
                      आप अपनी जिंदगी में आने वाले हर वक्त को दिल से स्वीकार कर जिंदगी के मजे लूटिए, आनंद मनाइए। छोटी-छोटी चीजों में खुशी तलाशिए। ईश्वर ने हमें जिंदगी खुशी से बिताने के लिए दिया है इसलिए हम सभी को कोशिश करना चाहिए कि हम किसी के दुख का कारण बनने के बजाय सबके लिए खुशी की वजह बनने की कोशिश करें। आप दूसरों को खुशी देकर भी खुशी पा सकते हैं । एक प्यारी-सी मुस्कान और मदद का हाथ बढ़ाकर भी आप खुश हो सकते हैं। प्रार्थना कीजिए, ध्यान लगाइए इससे आपके मन को शांति मिलेगी। शांत मन दुःख आने पर भी विचलित नहीं होगा, बल्कि अपने दुःखों से पार पाने की शक्ति देगा। हर पल, हर लम्हा, हर दिन खुश रहिए, वरना इस सुपरफास्ट दुनिया में आधुनिक होती जीवन शैली में खुशी को ढूंढते रह जाएंगे।                    
                       
                     मेरे दोस्तो जाते जाते कहना चाहूंगी जिंदगी जीय़ो जी भर के क्योंकि ये जिंदगी फिर न मिलेगी दोबारा।

सोमवार, 9 अप्रैल 2012

प्यार तो फिर भी है

(जब कोई प्यार के आंसुओं की कद्र नहीं करता)

लफ्जों में छुपा दर्द
बना कतरा आंसू का
तुमको लगा ऐसा
पानी की बूंदें हैं
सलीके से बह जाने दो
अब नहीं है कोई ख्वाब
हर आरजू में तुमको देखा
निगाहों को नहीं अब
किसी अपनों की तलाश
मोहब्बत ने छोड़ा हाथ
गमों ने अपनाया साथ
अल्फाजों को चुनती हूं
दर्द-ए-बयां के लिए
काश ये न कहना पड़े
न तुम आते
न प्यार होता
इन आंखों को कभी
तेरा  न इंतजार होता ।

सोमवार, 2 अप्रैल 2012

जिंदगी के सफर में

( मैं आज कुछ चीजों को लेकर परेशान हूं...किसी भी चीज में मन नहीं कर रहा है...तो सोचा मेरे दिल का बोझ कुछ हल्का कर लूं )

जिंदगी के सफर में
कुछ राहें हैं अनजान
डर लगता है
कहीं कुछ हो न जाए
सफर तो तय करना है
चाहे जो कुछ भी हो अंजाम
मंजिल है मेरी
इस रास्ते के अंतिम मोड़ पर
लिया खुदा का नाम
और निकल पड़े
अजनबी डगर  पर
चाहे जो कुछ भी हो अंजाम
सुनसान सड़क पर
मेरे सिवा सिर्फ थी मेरी परछाई
पर हिम्मत न खोई मैंने
लिया खुदा का नाम
चाहे जो कुछ भी हो अंजाम.....

(अभी ये सफर अधूरा है..जब पूरा हो जाए.. तब अंजाम के बारे में लिखूंगी )

गुरुवार, 29 मार्च 2012

तुम्हारी अदा

(अनुराग जिसे प्यार से मैं अनु कहती हूं... मेरे से रूठ गया है...कोशिश कर रही हूं ..लेकिन अभी तक उसे मना नहीं पाई हूं....अभी भी वो मेरे सामने बैठा है पर बातचीत बंद है..उसी दोस्ती पर)

तुम्हारे रूठने की हर अदा
भाती है मुझे
तुम चाहे लाख छुपा लो
तुम्हारे छुपने की अदा
भाती है मुझे
चाहे कोशिश कर लो जितनी
मुझसे दूर जाने की
तुम्हारे दूर जाने की अदा
भाती है मुझे
मेरी छोटी सी खता की
न दो इतनी बड़ी सजा
मेरे पास आने की अदा
भाती है मुझे
बस माफ कर दो एक बार 'अनु'
तुम्हारे मुस्कुराने की अदा
भाती है मुझे ।

अब तो हमेशा ही बात होगी

(रवि...यही नाम है उनका, लेकिन हम उन्हें रवि दा के नाम से बुलाते हैं, जिंदगी की इस भीड़ में अचानक हमारी मुलाकात हुई, लेकिन एक पल के लिए भी ये नहीं लगा कि ये रिश्ता नया है, बल्कि इस रिश्ते में एक अपनापन महसूस हुआ, बस उसी रिश्ते के नाम।)

जिंदगी की भीड़ में
उनसे यूं मुलाकात हुई
पल भर के लिए लगा
ठहर गई रात
अब तो फिर कभी नहीं बात होगी

वक्त के घरौंदों में मशगूल
हम बेफिक्र हो कर चल दिए
लेकिन कसक तो थी
ठहर गई रात
अब तो फिर कभी नहीं बात होगी

रिशतों की दुनिया में
हमारी किस्मत थी मेहरबां
सोचा न था मिल गए आप
ठहर गई रात
लेकिन अब तो हमेशा ही बात होगी

रविवार, 5 फ़रवरी 2012

जिंदगी यूं ही जीते चले जाएंगे

तुमसे कहने की कई बार कोशिश की थी मैंने
पर तुमने कोशिश ही नहीं की समझने की
जताना चाहती थी
चाहती थी एहसास दिलाना
पर तुम मेरे साथ नहीं थे
पास होकर भी थे कोसो दूर
मुझे खुद पर रोना आया
हालात को भी दो चार सुनाया
पर वो वक्त शायद मेरी किस्मत में नहीं
चलो ये वक्त भी गुजार लिए
वो वक्त भी बिता दिए
जिंदगी यूं ही जीते चले जाएंगे
 

गुरुवार, 26 जनवरी 2012

ये दिल बेचारा

कुछ कहा नहीं जाता
कुछ सहा नहीं जाता
क्या करे दिल ये बेचारा
तुम बिन जिया नहीं जाता
दिल ही ने दूर किया
अब दिल ने ही मजबूर किया
हर फिक्र को छोड़
हर फर्क को मिटाकर
ये प्यार बस तुम्हारे पास जाना चाहता !

बुधवार, 25 जनवरी 2012

यादों से प्यार

(बस दिल किया कि प्यार के नाम दो लाइन लिखूं तो लिख दिया)

दिल के रंगीन पन्नों पर लिखा मैंने तेरा नाम
तुमने तो लिखा था कोरे कागज पर मेरा नाम
फिक्र नहीं की मिट गई वो कागज पर की स्याही
फिक्र है दिल पर लिखे नाम को मिटाऊं कैसे
नाराज नहीं तुमसे कि तुम मुझसे दूर चले गए
नाराज हूं खुदसे तुमसे दूर होकर भी करीब हूं तुझसे
नाता नहीं तुम्हें मेरे प्यार से
पर नाता है मेरा तेरे प्यार से
कभी करती थी तुम्हारे प्यार पर राज
आज करती हूं तुम्हारी यादों से प्यार।

शनिवार, 21 जनवरी 2012

प्यार का साया

( आज अपनी दोस्त सब्बी के साथ किताबों के उन्न पन्नों को खोला जो मैंने बंद कर रखा है)


दिल के समंदर में
वो यादों की लहर
फिर खा रही हैं हिचकोले,
न दूर तक का कोई किनारा
और न ही हवा के रूख का कोई सहारा
न जाने तेरी य़ाद ने क्यों ली अंगड़ाई
जिंदगी की लड़ी थोड़ी सी डगमगाई
काश किस्मत को वो प्यार गंवारा होता
इस दिल को किसी और का सहारा न होता
जिंदगी पर वक्त का साथ होता
हमारे साथ अपने प्यार का साया होता
इकरार है हमें नहीं है कोई इंकार
आज भी है प्यार का साया हमपर
पर हम बन गए हैं किसी और के प्यार के साय़े।